CHIRANJEEVI YOJANA राज्य सरकार ने बजट 2022 -23 में चिरंजीवी योजना की राशि दोगुनी कर दी गयी है यानि की चिरंजीवी योजना में पहले राशि रूपये 5 लाख थी और अभी चिरंजीवी योजना में गहलोत सरकार ने बजट में परिवार का रूपये 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा कर दिया गया है।
राजस्थान के बड़े से बड़े सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में गरीबो का होगा रूपये 10 लाख तक चिरंजीवी योजना में फ्री इलाज होगा।
Table of Contents
चिरंजीवी योजना नविन अपडेट
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 13 लाख से अधिक मरीजों को 1568 करोड़ रुपये का निःशुल्क इलाज मिला।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक प्रदेश के 13 लाख 26 हजार 535 मरीजों को 1568 करोड़ रुपये का निःशुल्क इलाज मिल चुका है। पंजीकृत परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज बिना किसी खर्च के लगातार मिल रहा है। योजना के अन्तर्गत विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिये 1633 पैकेजेज और प्रोसिजर उपलब्ध हैं। योजना से अब तक 783 निजी और 805 सरकारी अस्पताल जुड़ चुके हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 181 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
अब तक लगभग 1 करोड़ 34 लाख परिवार योजना से जुड़ चुके हैं और प्रतिदिन लगभग 6 हजार मरीज योजना के तहत निःशुल्क इलाज का लाभ ले रहे हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011, प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकर्मी, लघु और सीमान्त किसान तथा कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले सभी परिवारों का बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। राज्य के अन्य सभी परिवार 850 रुपये की प्रीमियम राशि देकर नजदीकी ई-मित्र पर जाकर अथवा अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से स्वयं पंजीकरण कर योजना से जुड़ सकते हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा योजना में पंजीकरण करवाने की तिथि 7 मई तक बढ़ा दी गयी है।
चिरंजीवी योजना का मुख्य उदेश्य
राजस्थान सरकार चिरंजीवी योजना का मुख्य उदेश्य है कि राज्य के प्रत्येक परिवार का स्वास्थ्य बीमा हो जिससे परिवारों के परिवार के इलाज के लिए ज्यादा रूपये खर्ज ना करने पड़े और परिवारों की आर्थिक स्थति कमजोर ना हो। चिरंजीवी योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का फ्री रजिस्ट्रेशन किया जाता है जबकि अन्य परिवार वर्ष में केवल एक बार रूपये 850 जमा करवाकर जुड़ सकते है और परिवार का 10 लाख तक स्वास्थय बीमा कर सकते है।
पात्र परिवारो का राजकीय अस्पतालो के साथ-साथ योजना में सम्बद्ध निजी चिकित्सालयो के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण एवं विषेशज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना। राज्य के पात्र परिवारो को योजना में वर्णित पैकेज से संबंधित बीमारियो का निःशुल्क ईलाज उपलब्ध करवाना।
चिरंजीवी योजना में निःशुल्क लाख कौनसे परिवार को दिया जायेगा
- कृषक (लघु और सीमांत)
- संविदाकर्मी (समस्त विभागों/ बोर्ड/ निगम/ सरकारी कम्पनी )
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)
- सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार
- निराश्रित एवं असहाय परिवार – Covid-19 Ex-Gratia
उपरोक्त सभी परिवारों को किसी भी प्रकार प्रीमियम जमा नहीं करवाना होता है 100 प्रतिशत राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाता है।
इसके अलावा अगर कोई भी परिवार इस योजना में जुड़ता है तो उसे कुछ प्रीमियम जमा करना होता है जैसे -रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर लाभ प्राप्त कर सकते है। राज्य के वें परिवार जो निःशुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नही आते एवं सरकारी कर्मचारी/पेंशनर नही है तथा मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के तहत् लाभ नहीं ले रहे है वें निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात् रू 850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते है। प्रीमियम का शेष 50 प्रतिशत भाग सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
चिरंजीवी योजना में कैसे जोड़े जन आधार कार्ड से
चिरंजवी योजना में कौन-कौनसे फायदे मिलते है
योजना के अनुसार सभी सरकारी अस्पताल एवं चिन्हित निजी अस्पतालों में इस योजना का फायदा मिलता है। इस स्वास्थ्य बीमा योजना में निम्नलिखित पैकेज शामिल है
- पंजीकरण शुल्क
- बिस्तर व्यय
- भर्ती व्यय तथा नर्सिंग व्यय।
- शल्य चिकित्सा, संवेदनाहरण विशेषज्ञ तथा सामान्य चिकित्सा का परामर्श शुल्क।
- संवेदनाहरण, (Anaesthesia) रक्त, ऑक्सीजन, ओ.टी आदी का व्यय।
- औषधियों का व्यय।
- एक्स-रे तथा जॉंच पर व्यय आदि।
- संचारी रोगो से अस्पताल के स्टाफ एवं मरीज के बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों पर होने वाला व्यय।
योजना के अनुसार मरीज जिस बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती होता है, उसके 5 दिन पहले एवं डिस्चार्ज के 15 दिन तक उस बीमारी से संबंधित उस अस्पताल में की गयी जांचों, दवाइयों एवं डॉक्टर के परामर्श शुल्क का व्यय उस पैकेज की राशि में सम्मिलित है।
चिरंजीवी योजना में कौनसे परिवारों के लिये निःशुल्क है
चिरंजीवी योजना के अनुसार राज्य सरकार निम्लिखित परिवारों का प्रिमियम जमा करेगी जैसे- खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों/बोर्ड/निगम/सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु सीमांत कृषक एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार का राज्य सरकार द्वारा निर्धारित श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है।
राजस्थान चिरंजीवी योजना की मुख्य बाते
- राजस्थान के प्रत्येक परिवार को रूपये 10 लाख तक केशलेस ईलाज की सुविधा मिलेगी
- खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 20211 के लाभार्थियों को पंचीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
- लघु व सीमांत कृषक, संविदा कर्मी एवं अन्य लाभार्थी खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते है या फिर नजदीक ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
- उपरोक्त के अलावा अन्य परिवारों को रु 850 प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जन आधार कार्ड / जन आधार रजिस्ट्रेशन रसीद अनिवार्य
- आधार कार्ड अनिवार्य
स्वास्थय बीमा Chiranjeevi Yojana में फॉर्म कैसे भरे
Step 1. योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये आपको सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसे आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बना सकते है।
Step 2. योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी एसएसओ आईडी से log-in करें।
Third Step –आपको यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Free और दूसरा Paid. आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनो में से एक विकल्प को चुन सकते है।
Fourth Step –Free श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर, संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।
Fifth Step – इसके बाद आप अपने जनआधार नम्बर अथवा जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर सॉफ्टवेयर में दर्ज कर सर्च करें।
Sixth Step- परिवार के सभी सदस्यो के नाम आपको सॉफ्टवेयर में दिखाई देंगे जिनमें से किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई-सिग्नेचर) करना होगा जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को सॉफ्टवेयर में सबमिट कर ई-सिग्नेचर करना होगा। तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद आप पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट प्रिंट कर पायेंगे।
Seventh Step- Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।
Eighth Step- फाइनल स्टेप आपको पॉलिसी प्रमाण पत्र डावनलोड या प्रिंट कर लेना जरुरी है क्योकि अस्पताल में इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
Chiranjeevi Yojana Official Website
Chiraneevi Yojana Official Website | Click here |
Chiranjeevi yojana Online registration | Click here |
Chiranjeevi yojana Eligibility | Click here |
Chiranjeevi yojana Toll Free No | 18001806127 |
Pingback: pm ujjwala yojana, Ujjwala 2.0 yojana, Ujjwala free LPG connection
Pingback: pm ujjwala 2.0 yojana, Ujjwala 2.0 yojana, Ujjwala free LPG connection
Pingback: mukhyamantri digital seva yojana, mukhymantri digital seva yojana