मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना : राजस्थान में सरकारी मोबाइल एक करोड़ 33 लाख महिलाओ को फ्री मिलेगा, CM Digital Seva Yojana

By | March 17, 2022

Rajasthan Mukhymantri Digital Seva Yojana राजस्थान में एक करोड़ महिला मुखियाओं को सरकारी मोबाइल निःशुल्क मिलेगा और मोबाइल के साथ में तीन साल तक इंटरनेट फ्री मिलेगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा बजट 2022-23 की घोषणा में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना (mukhyamantri digital seva yojana) की घोषणा की गई है जिसमे राजस्थान की एक करोड़ 33 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन के साथ 3 साल तक internet connectivity के दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना से राजस्थान में डिजिटल को बढ़ाव देकर राज्य की महिलाओ को आगे बढ़ाना इस योजना का मुख्य उदेश्य है ताकि राज्य की सभी सरकारी योजना का फायदा समय पर मिल सके

Table of Contents

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना पात्रता

  • राजस्थान की मूलनिवासी महिला को ही निःशुल्क स्मार्टफोन मिलेगा।
  • केवल जन आधार कार्ड महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा।
  • चिरंजीवी योजना में जुड़े हुये परिवार की महिला को मिलेगा।
  • जन आधार कार्ड बना हुवा होना जरुरी है।
  • राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ा होना चाहिये।
  • श्रमिक कार्ड बना हुवा है तो मिलेगा फ्री स्मार्टफोन।
  • Covid 19 में आर्थिक सहायता मिली है तो मिलेगा सरकारी मोबाइल।
  • जन आधार चिरंजीवी योजना में जुड़ा हुवा होना जरुरी है अन्यथा नहीं मिलेगा फ्री मोबाइल।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना उदेश्य

राजस्थान में फ्री मोबाइल देने का उदेश्य है राज्य के एक करोड़ 33 लाख परिवार को डिजिटल से जोड़ना तथा सरकारी योजना, सरकारी घोषणा, सरकारी योजना के फायदों की सही जानकारी पहुंचना ताकि सभी को फायदा मिले।

राज्य में डिजिटल सेवा योजना से परिवारों को चिरंजीवी योजना में जोड़कर सभी परिवारों को चिरंजीवी योजना में परिवार को रूपये 10 लाख तक स्वास्थ्य बीमा का फायदा देना है।

डिजिटल सेवा योजना में फ्री स्मार्टफोन लेने के लिये चिरंजीवी योजना में परिवार जुड़ा हुवा होना जरुरी है अन्यथा फ्री सरकारी मोबाइल नहीं मिलेगा।

mukhyamantri digital seva yojana
mukhyamantri digital seva yojana

राजस्थान डिजिटल सेवा योजना के (mukhyamantri digital seva yojana) लिये दस्तावेज

राजस्थान डिजिटल सेवा योजान (rajasthan digital seva yojana) में निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी।

  • जन आधार कार्ड /जन आधार एनरोलमेंट स्लीप का बना हुवा होना जरुरी है।
  • चिरंजीवी योजना पॉलिसी प्रमाण पत्र होना चाहिये।
  • जन आधार में सभी सदस्यों के आधार नंबर जुड़े हुये होना जुरूरी है।
  • महिला का बचत बैंक खाता जन आधार से जुड़े हुवा होना चाहिये।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एक्टिव मोबाइल नंबर

निःशुल्क सरकारी मोबाइल किसे मिलेगा।

जो परिवार इस वर्ग में आते है उन सभी परिवारों को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में जन आधार कार्ड महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन और तीन साल तक निःशुल्क इंटरनेट मिलेगा।

  • कृषक (लघु और सीमांत)
  • संविदाकर्मी (समस्त विभागों/ बोर्ड/ निगम/ सरकारी कम्पनी )
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)
  • सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार
  • निराश्रित एवं असहाय परिवार – Covid-19 Ex-Gratia
  • नि:शुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष
mukhyamantri digital seva yojana
Rajasthan Chiranjeevi Yojana Policy certificate Chiranjeevi Yojana 2022 – चिरंजीवी योजना में मिलेगा रूपये 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा

Rajasthan CM Ashok Gehlot twitted

फ्री मोबाइल चिरंजीवी योजना का फ्री फायदा किसे मिलेगा

 चिरंजीवी योजना का निःशुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः- (mukhyamantri digital seva yojana) राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों/बोर्ड/निगम/सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु सीमांत कृषक एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार निःशुल्क श्रेणी में सम्मिलित है।

चिरंजीवी योजना में कैसे जुड़े पात्रता

राजस्थान चिरंजीवी योजना में वे परिवार जिन्होंने  रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः-राज्य के वें परिवार जो निःशुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नही आते एवं सरकारी कर्मचारी/पेंशनर नही है तथा मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के तहत् लाभ नहीं ले रहे है वें निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात् रू 850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते है। प्रीमियम का शेष 50 प्रतिशत भाग सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

राजस्थान सरकारी फ्री मोबाइल (mukhyamantri digital seva yojana) लेने का फॉर्म कैसे भरे

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना (mukhyamantri digital seva yojana) में ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरने की कोई आवश्यकता नहीं लेकिन जब स्मार्टफोन दिया जायेगा तब महिला की ईकेवाईसी करवाई जा सकती है। इस योजना का फायदा चिरंजीवी योजना से दिया जायेगा।

फ्री स्मार्टफोन से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं पात्र परिवार को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की दृष्टि से मैं, ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ प्रारम्भ की गई है।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत लगभग एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को तीन वर्ष की internet connectivity के साथ स्मार्ट फोन दिये जाने की घोषणा की गयी है मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना Mukhymantri digital seva yojana इस पर 2 हजार 500 करोड़ रुपये वार्षिक का व्यय किया जायेगा।

mukhyamantri digital seva yojana official website

फ्री स्मार्टफोन मिलेगा या नहीं स्टेटस देखे Click Here
डिजिटल सेवा योजना फॉर्म भरे (चिरंजीवी)Click Here
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना पात्रता Click Here
www.jobsalertguru.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *