Rajasthan Jan aadhar Card Benefits | राजस्थान जन आधार कार्ड 2022 के फायदे | janaadhar card ke fayde

By | March 9, 2022

राजस्थान जन आधार कार्ड (janaadhar card yojana) योजना राजस्थान की योजना है जिसमे राज्य के मूलनिवासियो को को जन आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य है। जन आधार कार्ड एक परिवारिक आईडी है जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का विवरण होता है। जन आधार कार्ड एक परिवार में एक ही बार बनता है। जन आधार एक पारिवारिक डिजिटल आईडी जो फ्री में बनती है। जन आधार कार्ड के बिना राजस्थान में किसी भी सरकारी योजना का फायदा नहीं मिलता है।

राजस्थान राज्य में जन आधार कार्ड की घोषणा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा की गयी और जन आधार कार्ड परिवार की डिजिटल आईडी कार्ड है जिससे राज्य की 325 सरकारी योजना का फायदा मिलता है। राज्य में जन आधार कार्ड से लाखो परिवारों के बैंक खाते में अब तक करोडो रूपये भेजे जा चुके है।

जन आधार कार्ड से राज्य की सभी सरकारी योजना का फायदा मिलेगा। जन आधार कार्ड से हर माह कितने परिवारों को फायदा मिला इसकी सूचि भी आप देख सकते है।

जन आधार कार्ड से कोनसी योजना में फायदा मिलेगा

  1. जन आधार कार्ड राशन कार्ड की जगह काम करता है जन आधार कार्ड से फ्री राशन मिलता है।
  2. जन आधार कार्ड से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व अन्य सभी पेंशन योजना का फायदा जन आधार कार्ड से मिला है।
  3. जन आधार कार्ड महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन व 3 साल तक फ्री इंटरनेट मिलेगा।
  4. राज्य की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा।
  5. जन आधार कार्ड से सभी प्रकार की छात्रवृति योजना का फायदा मिलेगा।
  6. जन आधार कार्ड से बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता रूपये 4500 मिलते है।
  7. राज्य के सभी किसानो को जन आधार कार्ड से सब्सिडी मिलती है।
  8. जन आधार कार्ड से चिरंजीवी योजना में रूपये 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलताहै।
  9. जन आधार से ऋण मिलता है।
  10. जन आधार से राजस्थान की 325 सरकारी योजना का फायदा मिलता है।
  • जन आधार कार्ड केवल महिला मुखिया के नाम से बनता है।
  • जन आधार कार्ड का नाम पहले भामाशाह कार्ड था। जैसे ही राजस्थान में गहलोत सरकार आयी तब से भामाशाह कार्ड का नाम बदलकर जन आधार कार्ड रख दिया है।

योजना का नाम – जन आधार कार्ड योजना

जन आधार योजना – राजस्थान में सभी 325 सरकारी योजना का फायदा जन आधार कार्ड से ही मिलता है।

जन आधार कार्ड बनाने के लिये आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार
  • परिवार के सभी सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • राशन कार्ड मतदाता पहचान पत्र
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • महिला मुखिया का बैंक खाता

जन आधार कार्ड राशन कार्ड की जगह काम करेगा

राज्य में जन आधार कार्ड (janaadhar card yojana) अब राशन कार्ड की जगह काम करेगा दरअसल राजस्थान सरकार ने घोषणा की है कि अब राशन राशन कार्ड से नहीं बल्कि जन आधार कार्ड से मिलेगा। अब आपको डीलर के पास राशन कार्ड ले जाने की जरुरत नहीं होगी अब केवल जन आधार कार्ड की जरुरत होगी।

जन आधार कार्ड से राशन मिलने का कारण है कि जन आधार कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर जुड़े हुये है और आधार कार्ड से राशन कार्ड को सीडिंग कर दिया गया है साथ ही जन आधार कार्ड में परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाता भी जुड़ा हुवा है।

जन आधार कार्ड से क्या लाभ मिलेगा

Janaadhar ID Card जन आधार से आपको राजस्थान की सभी सरकारी योजना का फायदा मिलता है आज आपको बताने वाले है जन आधार की ऐसी 20 योजना के बारे जिसका फायदा आम आदमी ले सकता है।

वृद्धावस्था पेंशन योजना

महिला की पात्रता

इस पेंशन योजना का फायदा केवल जन आधार कार्ड से ही मिलता है अगर आपके जन आधार कार्ड janaadhar card yojana में जुडी हुयी ऐसी महिला जिनकी आयु 55 वर्ष है या इससे ज्यादा उम्र है तो पेंशन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर हर माह रूपये 750 पेंशन ले सकते है।

पुरुष की पात्रता

वृद्धावस्था पेंशन योजना में अगर पुरूष की जन आधार कार्ड में उम्र 58 वर्ष या इससे ज्यादा है तो वो पेंशन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर हर माह रूपये 750 पेंशन ले सकते है।

आवश्यक दस्तावेज

वृद्धावस्था पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल आपको एक ही दस्तावेज जन आधार कार्ड की आवश्यकता होगी लेकिन आपके जन आधार कार्ड में सम्बंधित पेंशन वाले अभियार्थी के विवरण में बचत बैंक खाता विवरण दर्ज होना चाहिये ताकि रूपये सीधे बैंक खाते में पहुंच सके।

विधवा पेंशन योजना

पात्रता

इस पेंशन योजना का फायदा केवल महिलाओ को दिया जाता है। विधवा पेंशन योजना में आयु की कोई निर्धारित सीमा नहीं है और इस पेंशन योजना का फायदा केवल समाज की महिला विधवा को ही मिलता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड (जन आधार कार्ड में सम्बंधित पेंशन वाले अभियार्थी के विवरण में बचत बैंक खाता विवरण दर्ज होना चाहिये ताकि रूपये सीधे बैंक खाते में पहुंच सके)

विकलांग पेंशन योजना

पात्रता

जो नागरिक दिव्यांग है वो अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवा कर विकलांग पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है।

आवश्यक दतावेज

  1. जन आधार कार्ड
  2. दिव्यांग प्रमाण पत्र
  3. बैंक पासबुक
  4. राशन कार्ड

जो बुजुर्ग है और जिनके पेंशन आती है वो अपने पेंशन की राशि समय समय पर खाते से निकालते रहे पेंशन धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके खाते में जमा हुई पेंशन वापिस सरकार में जमा करवानी पड़ती है वो पैसा कोई दूसरा नही उठा सकता और अगर कैसे भी करके उठाता भी है तो भविष्य में वापिस ब्याज सहित जमा करवाना होता है।

अगर कोई भी महिला/पुरष उपरोक्त तीनो पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो अपने नजदीक किसी भी ई मित्र/CSC पर जाकर केवल 50 रूपये में ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है।

पेंशन लेने वाले सभी अभियर्थियों को हर साल पेंशन का सत्यापन करवाना जरुरी होता है अन्यथा पेंशन बंद हो सकती है।

जन आधार कार्ड में पेंशन अपडेट

सरकारी योजना का फायदा लेने के लिये आप अपने जन आधार कार्ड में परिवार का विवरण अपडेट रखिये ताकि आप जब भी किसी सरकारी योजना में ऑनलाइन आवेदन करे तो आपको कोई दिकत ना हो। पेंशन लेने वाले सदस्य अपने जन आधार कार्ड में अपनी सही आयु दर्ज करावे ताकि उनकी पेंशन में नियमानुसार बढ़ोतरी होती रहे । पेंशन योजना में 75 साल से ऊपर वृद्ध को 1000 रुपये 60 साल से ऊपर विधवा को 1000 रुपये ओर 75 साल से ऊपर विधवा को 1500 रुपये प्रति माह मिलते है।

पालनहार योजना

इस पेंशन योजना का फायदा केवल विधवा महिला/नाता जाने वाली माँ या विकलांग महिला पुरुष के बच्चो को ही दिया जाता है लेकिन पालनहार योजना में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जन आधार कार्ड में महिला को विवावहित की जगह विधवा अपडेट करना होगा तभी पालनहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

पालनहार योजना के लाभ

पेंशन लेने वाली विधवा महिला, नाता जाने वाली माँ के बच्चे और विकलांग महिला पुरुष के बच्चे अगर स्कूल जाते है तो उसके बच्चों को पालने के लिए सरकार 0 से 5 साल तक 500 रुपये ओर 6 से 18 साल तक के बच्चों को 1000 रुपये हर माह मिलते है। पालनहार योजना में केवल कक्षा 12 तक पढ़ाई करने वाले बच्चो को ही रूपये मिलते है उसके बाद में रूपये मिलना बंद हो जाते है।

पालनहार योजना में पढ़ाई करने वाले बच्चो का हर साल सत्यापन किया जाता है तभी आर्थिक सहायता यानि रूपये मिलते है।

पीएम किसान योजना

राजस्थान में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा जन आधार कार्ड से मिलता है अगर आपके नाम से खेत की जमीन है तो आप हर साल रूपये 6000 हजार मिलते है और ये 6 हजार रूपये हर साल रूपये 2000-2000 तीन किस्तों में दिये जाते है।

पात्रता

किसी भी महिला या पुरुष के नाम से कही पर भी जमीन है तो वो ई मित्र/CSC पर बैंक, जन आधार कार्डऔर जमीन के दस्तावेज ले जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन करवा कर हर साल तीन किस्तो में 6000 रुपये ले सकता है।

खाद्य सुरक्षा योजना

ये केंद्र सरकार की योजना है जिसका फायदा राशन कार्ड से मिलता है लेकिन अब राशन कार्ड के फायदे जन आधार कार्ड (janaadhar card yojana) से मिलने लग गए है तो जन आधार कार्ड से ही आने वाले समय में खाद्य सुरक्षा योजना का फायदा मिलेगा।

पात्रता और फायदे

किसी भी योग्य राशन कार्ड के धारक को 2 रुपये किलो वाले सरकारी गेंहू नही मिलते है तो वो अपने नजदीक किसी भी ई मित्र पर जाकर खाद्य सुरक्षा फॉर्म भरा सकते है और अन्नपूर्ण योजना के अन्तर्गत फ्री में राशन ले सकता है।

खाद्य सुरक्षा योजना में लाभ लेने के लिये आपके परिवार के लिये कुछ पात्रता है जैसे- अगर आपका श्रमिक कार्ड बना हुवा है या फिर आपके परिवार में किसी को पेंशन मिलती है या फिर जॉब कार्ड में 100 दिन का रोजगार प्राप्त किया गया हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • खाद्य सुरक्षा योजना का भरा हुवा फॉर्म

किसान ऋण योजना

पात्रता

अगर आप एक किसान है और आपके नाम से जमीन है तो सोसायटी से अल्पकालीन ऋण के लिये अपने नजदीक किसी भी बैंक/ सोसायटी में जाकर आवेदन कर सकते है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जमाबंदी
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

श्रमिक कार्ड योजना

अगर आप एक श्रमिक है और आपको श्रमिक होने का फायदा नहीं मिल रहा है तो आप अपना श्रमिक कार्ड बनवाकर मजदूर वर्ग के लोग श्रमिक कार्ड से कई प्रकार की योजनाओं का लाभ ले सकते है।

  • शुभ शक्ति योजना
  • छात्रवृति योजना
  • प्रसूति सहायता
  • हिताधिकरी कि असामयिक मृत्यु होने पर मृत्युदावा के अलावा बहुत से फायदे आप श्रमिक कार्ड से ले सकते है है ।

विवाह सहयोग योजना

इस योजना का फायदा केवल जन आधार कार्ड (janaadhar card yojana)से मिलता है और विधवा महिला और BPL महिला या पुरुष अपने दो बेटी की शादी के लिए सहयोग योजना के तहत आवेदन करके सरकारी फायदा ले सकते है ।

विवाह सहयोग योजना में कितने रूपये मिलेंगे

इस सहयोग योजना में बालिका को 20 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये मिलते है। योजना में राशि शिक्षा के अनुसार दी जाएगी जैसे

  • कक्षा 10 पास होने पर 20 हजार रूपये
  • कक्षा 12 पास होने पर 30 हजार रूपये
  • स्नातक पास होने पर 50 हजार रूपये

राजस्थान विवाह योजना योजना में फॉर्म भरने के लिये बालिका की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिये इस योजना का आवेदन ऑनलाइन किया जाता है अपने नजदीक किसी भी ईमित्र/CSC पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है और राजस्थान की विवाह सहयोग योजना का फायदा ले सकते है।

बालिका गार्गी पुरुस्कार ओर स्कूटी योजना 

अगर आपके घर परिवार में कोई बालिका पढ़ाई करती है और उसके अच्छे प्रतिशत 75% से ज्यादा प्राप्त किया हुवा है तो आप इन दोनों योजना में से एक में ऑनलाइन आवेदन करने वाली बालिकाओ को नगद पुरस्कार व स्कूटी दी जाती है।

बच्चो के लिए आवश्यक दस्तावेज

आपके परिवार में पढ़ने वाले बच्चों को अक्षर बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास आय प्रमाण पत्र आदि की जरुरत रहेगी इस लिए आप अपने बच्चों का उपरोक्त प्रमाण पत्र समय पर बनाते रहे ताकि एन वक्त पर इनके लिए भागना नही पड़े ।

आवश्यक दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ऑफलाइन भरा हुवा फॉर्म
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • वोटर लिस्ट (केवल मूलनिवास के लिये)

वोटर आईडी

अपने बच्चों के 18 वर्ष पूर्ण होते ही BLO के पास तय दस्तावेज जमा करवा कर मतदान कार्ड बनावे ताकि वो भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके ।

आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • शेक्षणिक दस्तावेज

आवास योजना

मुख्यमंत्री आवास योजना/प्रधान मंत्री आवास योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार आवास योजना में आवेदन करे ताकि निःशुल्क आवास योजना में फ्री मकान मिल सके।

आम आदमी से जुडी हुयी योजना janaadhar card yojana

  1. जिसके पास एटीएम है वो अपने एटीएम से नियमित अंतराल में ट्रांसेक्शन करता रहे ताकि उसमें दुर्घटना बीमा होता है वो दुर्घटना के समय क्लेम करने के लिए जरूरी होता है ।
  2. जिनका बैंक में खाता है वो अपने खाते में प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का फॉर्म भर करके दे और 12 रुपये और  330 रुपये ओर प्रति वर्ष जमा करके एक अच्छा दुर्घटना बीमा ले सकते है।
  3. जिनके परिवार में बेटियां है और उनका जन्म 2012 या उसके बाद में हुआ है वो अपने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा कर एक तय राशि कम से 250 रूपये व अधिकतम 1.50 हजार हर माह जमा करवा सकते है इसमे 14 वर्ष तक पैसे जमा करने होते है और उसके 21 वर्ष बाद में लाखो रूपये मिलेंगे जो लड़की के काम आते है ।
  4. जो म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के इच्छुक है वो SBI ओर अन्य बैंकों से SIP (स्माल इन्वेस्टमेंट प्लान )ले सकते है इसकी जानकारी अपनी बैंक  ब्रांच में जाकर ले सकते है ।

अगर आप भी सरकारी योजना का फायदा लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है चाहे आप कोनसी भी योजना में फायदा ले। सरकारी योजनाओ का फायदा बिना ऑनलाइन आवेदन के नहीं मिलता है।

सरकारी योजना का फायदा लेने के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जाये

Jan Aadhar Card online ApplyClick here
Jan Aadhar Card DownloadClick here
www.jobalertguru.in

One thought on “Rajasthan Jan aadhar Card Benefits | राजस्थान जन आधार कार्ड 2022 के फायदे | janaadhar card ke fayde

  1. Pingback: Rajasthan pension 2022,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *